IGNOU ने टीचिंग पद पर निकाली भर्ती, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के लिए करें आवेदन….
नई दिल्ली। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (IGNOU) ने टीचिंग पद (recruitment on teaching position) पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियाँ इग्नू ने प्रोफेसर (professor), असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) और एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) के पद पर निकाली है। इग्नू ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों (interested candidates) से आवेदन आमंत्रित (Application Invited) किया है। इग्नू की यह भर्ती विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल ऑफ स्टडीज़ (School of studies) में की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएँ। इग्नू ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 60 पदों पर भर्ती निकाली है। प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए योग्यता अलग-अलग है।
“पठान” फिल्म को लेकर शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आए, फैंस के लिए ट्वीट कर जताया प्यार…..
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सीए (CA), बैचलर डिग्री (Bachelor degree), पीजीडीएम (PGDM), एमएड (M.ed), एमए (MA), एमफिल (M.Phil), एमएससी (MSC), एमबीबीएस (MBBS), एमडी (MDl, एमएस (MS), पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) व पीएचडी डिग्री (P.hd degree) होना चाहिए। योग्यता (Ability) और अनुभव (Experience) की जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू भर्ती 2023 नोटिफिकेशन को देखें। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग (reserved category) को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी (SC), एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग (disabled class) के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।
रेलवे के स्वामित्व वाले क्षेत्र में रह रहे 4000 परिवार सड़क पर उतरे, जमकर कर रहे हंगामा….