ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

माघ मेले के प्रमुख स्नानों के लिए चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेन….

0

प्रयागराज: संगमनगरी में लगने वाले माघ मेले (Magh Mela 2023) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मेला क्षेत्र में साधु संतों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2023) का पहला स्नान पर्व है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान पर्व पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं के आने-जाने में किसी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर रेलवे ने भी तैयारियां कर की हैं।

निकाय चुनाव जनवरी में हो जाएंगे अगर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की ये दलील मान ली…..

माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रयागराज, संगम और प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही टिकट चेकिंग के स्टाफ में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से भी चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशन से लेकर उनके गंतव्य तक जाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को आवागमन के दौरान किसी तरीके की अगर समस्या होती है तो उनकी वह मदद करेंगे।

माघ मेला 2023 स्नान डेट
6 जनवरी 2023 – पौष पूर्णिमा (पहला स्नान)
15 जनवरी 2023 – मकर संक्रांति (दूसरा स्नान)
21 जनवरी 2023 – मौनी अमावस्या (तीसरा स्नान)
26 जनवरी 2023 – वसंत पंचमी (चौथा स्नान)
05 फरवरी 2023 – माघ पूर्णिमा (पांचवा स्नान)
18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि (छठा स्नान)

बार-बार अप्लाई करने का झंझट खत्म, यूपीपीएससी भर्तियों के लिए अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.