“पठान” फिल्म को लेकर शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आए, फैंस के लिए ट्वीट कर जताया प्यार…..
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood actor Shahrukh Khan) इस महीने फिल्म पठान (Pathan) से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में वह चार साल बाद दिखाई देंगे। फिल्मों के अलावा शाहरुख खान सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी एक्टिव रहने की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह कई मुद्दों पर बेबाकी से बोलते रहते हैं। बुधवार को किंग खान (King Khan) को माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging site) पर 13 साल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्विटर (Twitter) के ज़रिए दी है।
साथ ही ट्विटर पर प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। किंग खान ने ट्विटर पर 13 साल पूरे होने पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘ट्विटर पर एहसास हुआ कि यह 13 साल से है। यह मजेदार है कि आप सभी और फैन क्लब (fanclub) मुझे इतना प्यार करते हैं.। शुभकामनाओं (well wishes), सुझावों (suggestions), मीम्स (memes), री-एडिट्स (re-edits), उम्मीदों, अनचाही सलाह और कुछ फीके व्यवहार से मिश्रित…आप सभी को वास्तविक दुनियां में एक अच्छा जीवन बनाने की शुभकामनाएँ।’ सोशल मीडिया (social media) पर शाहरुख खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल (viral tweet) हो रहा है।
किंग खान के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट (comment) कर अपनी प्रतिक्रिया (reaction) दे रहे हैं। बात करें शाहरुख खान की फिल्म “पठान” की तो इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) और अभिनेता जॉन अब्राहम (Actor John Abraham) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म इस महीने 25 तारीख को सिनेमाघरों (Cinema halls) में रिलीज़ होगी। वहीं बुधवार को घोषणा की गई है कि फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathan trailer) 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। फैंस (fans) इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
रेलवे के स्वामित्व वाले क्षेत्र में रह रहे 4000 परिवार सड़क पर उतरे, जमकर कर रहे हंगामा….