कानपुर में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, चिकित्सकों ने बचाव के लिए बताएं ये उपाय….
कानपुर : यूपी में ठंड का कहर जारी है। हालात यह है कि ठंड अब जान पर भी भारी पड़ने लगा है। यूपी के कानपुर में ठंड के चलते 22 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई. कानपुर स्थित एलपीएस ह्रदय रोग संस्थान ने मौतों का यह आंकड़ा जारी किया है। गुरुवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 41 लोग कार्डियोलॉजी में भर्ती कराए गए। साथ ही नसों में खून का थक्का जमने से हार्ट और ब्रेन अटैक पड़ रहा है। भीषण सर्दी के चलते गुरुवार को अकेले कानपुर में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसमें 7 लोगों की मौत ह्रदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान हो गई।
यूपी में कातिलाना ठंड का कहर जारी रहेगा, अगले 2 दिन के लिए मौसम विभाग की चेतावनी….
डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के जो रोगी आ रहे हैं, उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया था। साथ ही जो डायबिटीज, गुर्दा, लिवर का पुराना रोगी हैं, उनके लिए खतरा अधिक है। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दियों में रोगियों की तबीयत अधिक खराब होती है। एहतियात बरतने के साथ रोगी कंट्रोल रूम से संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं। रोगी को दिक्कत होने पर परिजन तुरंत अस्पताल लेकर आएं। इधर-उधर भटकने से रोगी की स्थिति और खराब हो सकती है। इनकी जगह पपीता, कीवी, संतरा जैसे कम मीठे फल खाने को कहा गया है। वहीं, हो सके तो कम से कम दिनभर में 45 मिनट का व्यायाम जरूर करें।