ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ट्रेनें 9-12 घंटे तक लेट होने से रेलयात्रियों में हाहाकार….

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश,दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कोहरे और भयंकर ठंड ने कोहराम मचा रखा है। इससे ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है औऱ रेलयात्रियों का बुरा हाल है। दिल्ली हावड़ा रूट की एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां 9 से 12 घंटे तक लेट हैं। घने कोहरे और भीषण ठंड के बीच ट्रेनें काफी धीमी गति से चल रही हैं। रेलवे ठंड और यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 225 के करीब ट्रेनों को पहले ही रद्द कर चुका है या उनके रूट में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

यूपी की 25 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल अभियान….

ट्रेनों की लेटलतीफी की मार राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, मड़ुवाडीह, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर भी पड़ी है। आनंद विहार, दिल्ली रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर भी इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। अगर उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो प्रयागराज में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 8 डिग्री, बरेली में 7.6 डिग्री, गोरखपुर में 9.4 डिग्री सेल्सिसय, झांसी में 5.4 डिग्री, लखनऊ में 7 डिग्री और मेरठ में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली में न्यूनतम पारा तो 1.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।

कानपुर में 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, चिकित्‍सकों ने बचाव के लिए बताएं ये उपाय….

Leave A Reply

Your email address will not be published.