ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

LIC की इस स्कीम में निवेश कर कमाएँ अच्छा मुनाफ़ा, यहाँ जानें पूरी डिटेल….

0

अगर आप अपना पैसा निवेश (Investment) करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की इस स्कीम (LIC scheme) में निवेश करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप छोटी-छोटी बचत करके काफी अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। आज की ये बचत ही हमारे भविष्य के काम आती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी कंपनियाँ (government companies) योजनाएँ लेकर आती है जिसमें निवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आप एलआईसी (Life Insurance Corporation) की जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) में सिर्फ 45 रुपए रोज़ाना की छोटी सी बचत करके भविष्य में 27 लाख रुपए की एक मुश्त रकम इकट्ठा कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है। आप अपने बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी जैसी भविष्य की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी में निवेश करके मैच्योरिटी (maturity) पर एक मुश्त करीब 27 लाख रुपए से अधिक की रकम प्राप्त कर सकते हैं। इस पॉलिसी को किसान (farmers), व्यापारी (merchant), नौकरी पेशा सहित सभी लोग ले सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा में 6 दिन बाद भी हाथ नहीं आया दहशत फैलाने वाला तेंदुआ….

क्या है जीवन उमंग पॉलिसी | LIC Jeevan Umang Policy-

आपको लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से इस पॉलिसी को शुरू किया गया है। यह एक एंडोमेंट पॉलिसी (endowment policy) है जिसमें बीमा कवरेज (insurance coverage) के साथ बचत का लाभ भी मिलता है। इस पॉलिसी की खास बात ये है मैच्योरिटी कि अवधि पूरी होने पर ग्राहक के खाते में हर साल एक निश्चित राशि आती है। इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तब उसके नॉमिनी (nominee) को एक मुश्त रकम दी जाती है। यह पॉलिसी 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है।

जीवन उमंग पॉलिसी में ऐसे मिलेंगे 27 लाख रुपए-

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में यदि आप 45 रुपए प्रतिदिन जमा करके इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो आपको इस हिसाब से 1350 रुपए की राशि हर माह प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी, जो साल भर की 16200 रुपए होगी। यदि आप ये पॉलिसी 30 साल के लिए लेते हैं तो आपके द्वारा 30 साल में 4.86 लाख रुपए की राशि इस योजना में जमा हो जाएगी। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 31 साल पर होगी और आपको 31वें साल से लेकर 100 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी के तहत 40 हज़ार रुपए सालाना तक रिटर्न मिलता रहेगा। इस तरह देखा जाए तो आपको इस योजना से करीब 27 लाख रुपए से अधिक तक का लाभ मिल सकता है।

कोहरे व धुंध के कारण निरस्त हुईं कई ट्रेनें, यात्रा पर जाने से पहले चेक करें लिस्ट….

Leave A Reply

Your email address will not be published.