HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, लोन लेने से पहले जान लें ये बात….
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) से लोन (loan) लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको बढ़ी हुई दरों (interest rate) के हिसाब से ईएमआई (EMI) चुकानी होगी। क्योंकि एचडीएफसी बैंक ने लोन की दरों में 25 बीपीएस (BPS) तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। और ये बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 जनवरी 2023 से लागू रहेंगी। निजी क्षेत्र के कर्जदाता (debtor) एचडीएफसी बैंक ने कोष आधारित उधार दर (Loan Rate) (एमसीएलआर) (MCLR) की अपनी सीमांत लागत (Marginal cost) में वृद्धि की है।
घास फूस से बनी बायो-फर्टिलाइजर और आलू उत्पादन की नई तकनीक भेजी जाएगी लैब….
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 7 जनवरी, 2023 से प्रभावी, ओवरनाइट एमसीएलआर अब पहले के 8.30% से 8.55% है, जो 20 आधार अंकों (बीपीएस) की वृद्धि है। बता दें कि तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर दर 8.35 फीसदी से 8.60 और 8.45 फीसदी से 8.70 फीसदी होगी। एक साल का MCLR, जो कई उपभोक्ता कर्जों (consumer loans) से जुड़ा है, अब 8.60% से 8.85% होगा, दो साल का MCLR 8.70% से 8.95% होगा, और तीन साल का MCLR पहले के 8.80% से 9.05% होगा।
ट्रेनें 9-12 घंटे तक लेट होने से रेलयात्रियों में हाहाकार….
बता दें कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), पीएनबी (PNB) और केनरा बैंक (Canara bank) सहित कई बैंकों ने दिसंबर में ही अपनी उधार दरें बढ़ा दी हैं। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि होम लोन वाले घर के मालिकों के लिए, आपके ईएमआई भुगतान में वृद्धि तभी अधिक होगी। जब आपके लोन की रीसेट तिथि निकट आएगी। रीसेट तिथि पर, बैंक वर्तमान एमसीएलआर के आधार पर आपके बंधक पर ब्याज दर में वृद्धि करेगा। एमसीएलआर-आधारित होम लोन (home loan) अक्सर बैंकों द्वारा एक साल की एमसीएलआर दर से बंधे होते हैं।