ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ग्रेटर नोएडा में 6 दिन बाद भी हाथ नहीं आया दहशत फैलाने वाला तेंदुआ….

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के GREATER NOIDA में तेंदुए (LEPORD) ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रखा हैं। दरअसल 3 जनवरी मंगलवार को यहां एक तेंदुए को देखे जाने की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए कोशिश रही थी। काफी प्रयास करने के बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। सर्च ऑपरेशन टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह निर्माणधीन साइटों पर बकरे बांधे है तो कहीं जाल लगाए हैं। ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ दिखने के बाद आगरा सहित मेरठ और अन्य जिलों की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

कोहरे व धुंध के कारण निरस्त हुईं कई ट्रेनें, यात्रा पर जाने से पहले चेक करें लिस्ट….

रेसक्यू ऑपरेशन की टीम के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के लिए हर पुख्ता इंतजाम कर लिए है। कई जिलों की टीम के साथ-साथ करीब 40 अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने की फिराक में लगे हुए है। वन विभाग की टीम के द्वारा निमार्णाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है, और वहीं पर बकरे (GOAT) को भी बांधे गए है। जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। इसको लेकर हमारी टीम यही पर जुटी हुई है और मंगलवार से लगातार रेस्क्यू कर रही है। तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेप कैमरे और ड्रोन की सहायता ली जा रही है। तेंदुआ दोबारा दिखाई नहीं दिया है, हमारी टीम पहले यह वेरीफाई कर रही है कि तेंदुआ यही है या कहीं ओर चला गया है।

समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.