ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वायदा बाज़ार में सोने के दाम में देखने को मिली अच्छी तेजी, रिकॉर्ड तोड़ रहा गोल्ड का रेट….

0

भारत (India) के वायदा बाज़ार (futures market) में सोने के दाम (Gold Price) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। दाम 56,100 के लेवल को पार कर गए हैं। आने वाले 12 घंटे गोल्ड की कीमत के लिए काफी अहम है। जानकारों की मानें तो आज के दिन यानी बाकी बचे 12 घंटे के कारोबारी सत्र (trading session) में सोने के दाम 29 महीने का रिकॉर्ड टूट सकता है। इसका मतलब है कि गोल्ड का लाइफ टाइम रिकॉर्ड 56,191 रुपये का रिकॉर्ड टूट सकता है। जानकारों की मानें तो फेड के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 104 से नीचे आ चुका है। विदेशी बाज़ारों में तेजी का माहौल बना हुआ है।

घास फूस से बनी बायो-फर्टिलाइजर और आलू उत्पादन की नई तकनीक भेजी जाएगी लैब….

लाइफ टाइम (Lifetime) से सोने के दाम करीब 100 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे हैं। वहीं गोल्ड पर प्रेशर बनाने वाला कोई ट्रिगर मौजूदा समय और आने वाले पूरे दिन में दिखाई नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से गोल्ड के रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएँ देखने को मिल रही है। आईआईएफएल (IIFL) के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले 12 घंटों में सोने के दाम लाइफ हाई का रिकॉर्ड का टूट सकता है। फेड (Fade) के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा चीन (China) की डिमांड, जियो पॉलिटिकल टेंशन (Jiyo Political Tension) और रिसेशन (recession) का खौफ़ जैसे फैक्टर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा जनवरी के महीने में सोने के दाम 57 हज़ार के लेवल को भी क्रॉस कर सकते हैं।

HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, लोन लेने‌ से पहले जान लें ये बात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.