ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आख़िरकार पठान मूवी के ट्रेलर ने मचा ही दी धूम, अब तक के सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग वीडियोज़ में हुआ शामिल….

0

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के नए ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आखिरकार आज फिल्म का नया और बेहद दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया (social media) पर पठान का ये ट्रेलर (Pathan Trailer) रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब (YouTube) पर ‘पठान’ का नया ट्रेलर ट्रेंडिंग वीडियोज (trending videos) में शामिल हो चुका है। रिलीज के कुछ मिनिट्स में ही इसके व्यूज 3.6 मिलियन पहुँच चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तूफ़ानी शतक ठोकने के बाद भी आख़िर क्यों प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने गए सूर्यकुमार..?

वहीं ट्विटर (Twitter) पर पठान का नया ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘पठान’ को लेकर जिस तरह का बवाल मचा हुआ है। ट्रेलर के रिलीज होते ही ये ट्विटर पर ट्रेंड होना ही था। पठान के नए ट्रेलर के आने के बाद ट्विटर पर लगातार #PathaanTrailer ट्रेंड हो रहा है। किंग खान (King Khan) के फैंस इसे दमदार और जबरदस्त बता रहे हैं। फिल्म में शाहरुख एक जांबाज़ देशभक्त की भूमिका में दिखेंगे तो वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham) विलन (villain) की भूमिका में होंगे‌। शाहरुख खान ने ‘पठान’ के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

यूपी से रिकॉर्ड संख्या में हज यात्री इस बार हज यात्रा पर जाएंगे….

शाहरुख ने लिखा है, ‘मेहमाननवाज़ी के लिए पठान आ रहा है और पटाखे भी साथ ला रहा है’। करीब 4 साल बाद शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड (Bollywood) में वापसी कर रहे हैं। किंग खान के फैन्स ‘पठान’ का ट्रेलर देखकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं। यूजर्स कमेंट करके इसे हॉलीवुड (Hollywood) लेवल का ट्रेलर बता रहे हैं। वहीं एक यूज़र ने लिखा है- ‘केवल शाहरुख खान ही बॉलीवुड को रिवाइव कर सकते हैं। पूरी दुनिया पर राज़ करने के लिए किंग वापस आ रहा है’। आपको बता दें ट्विटर पर यूज़र्स शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के नए ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों (Cinema halls) में रिलीज़ हो रही है। पठान को हिन्दी के अलावा तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) में भी रिलीज़ किया जाएगा।

LIC की इस स्कीम में निवेश कर कमाएँ अच्छा मुनाफ़ा, यहाँ जानें पूरी डिटेल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.