ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राज्य के नाम को लेकर सरकार व राज्यपाल के बीच पैदा हुआ विवाद, नाम बदलने की बात पर हुई बहसबाजी….

0

तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजनीति (politics) में सरकार (government) और राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) के बीच विवाद (controversy) पैदा हो गया है। विवाद की वजह है राज्य का नाम। राज्यपाल ने सोमवार को सदन में दिए अपने अभिभाषण (speech) में राज्य के नाम को तमिलनाडु की जगह तमिझगम (Tamizhgam) करने की बात कही। उनके इस बयान (statement) पर सत्ता (Power) में काबिज DMK और उनके सहयोगी दल कांग्रेस (Congress) और विदुथलाई चिरुथिगाल काची (VCK) ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी (sloganeering) के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण को बीच में ही रोक दिया और सदन छोड़कर बाहर चले गए।

अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दलों (ruling parties) ने उन पर एक के बाद एक आरोप (allegations) लगाए। मामला यहीं नहीं थमा। मंगलवार को राज्य की सड़कों पर ‘गेट आउट रवि’ के पोस्टर्स लगाए गए। टीपीडीके (TPDK) के कार्यकर्ताओं ने कोयम्बटूर (Coimbatore) में राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। राजनीतिक दलों ने केंद्र से राज्यपाल आरएन रवि को उनके पद से हटाने की माँग की। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल का पुतला भी फूँका। राज्यपाल के अधूरे अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने राज्यपाल पर कई आरोप लगाए। कहा गया कि राज्यपाल राजभवन से राज्य में RSS और भाजापा का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। चूँकि राज्यपाल के पास तमिलनाडु के अलावा नागालैंड (Nagaland) का भी प्रभार है, इसलिए दलों ने उसे निशाना बनाते हुए कहा, नागालैंड वाली चतुराई यहाँ नहीं चलेगी।

सबा आज़ाद संग अपने‌ रिश्ते को नया मोड़ देने वाले हैं ऋतिक रोशन, परिवार वाले भी हैं राज़ी…..

डीएमके ने सवाल उठाए हैं कि क्या राज्यपाल के पास राज्य का नाम बदलने का हक है, वो भी बिना की किसी बड़ी वजह के…? राज्यपाल का कहना है, पिछले 50 सालों में द्रविड़ दलों ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। अब राजभवन (RajBhavan) से राजनीतिक दलों को भेजे गए पोंगल (Pongal) के आमंत्रण पत्र पर भी हंगामा शुरू हो गया है। आमंत्रण पत्र में आरएन रवि को तमिझगम का राज्यपाल लिखा गया है, उसमें तमिलनाडु शब्द का प्रयोग नहीं किया गया। CPM सांसद वेंकटेशन ने ट्विटर (Twitter) पर आमंत्रण की फोटो पोस्ट कर विरोध जताया। कोयंबटूर में डीएमके सरकार की सहयोगी TPDK ने राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

आख़िरकार पठान मूवी के ट्रेलर ने मचा ही दी धूम, अब तक के सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग वीडियोज़ में हुआ शामिल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.