सबा आज़ाद संग अपने रिश्ते को नया मोड़ देने वाले हैं ऋतिक रोशन, परिवार वाले भी हैं राज़ी…..
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपना 49वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर को हर तरफ से बर्थडे पर बेस्ट विशेज़ (best wishes) मिल रही हैं। वर्क फ्रंट पर वे इन दिनों फिल्म फाइटर (Film Fighter) को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस समय उनकी प्रोफेशनल लाइफ (professional life) से ज़्यादा बातें उनकी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर हो रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि साल 2023 में ऋतिक रोशन अपनी दूसरी मैरिज लाइफ (second marriage life) शुरू कर सकते हैं। ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और सबा संग उनकी शादी की चर्चा है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीबी सूत्रों से ये भनक लगी है कि ऋतिक और सबा आज़ाद (Saba Azad) अब अपने रिलेशनशिप को नया मोड़ देने वाले हैं। कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे साथ में जीवन की शुरुआत नए सिरे से कर सकते हैं।
सबा के परिवारवाले भी इस रिश्ते के लिए राज़ी हैं और ऋतिक के बच्चों को भी उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है। यही नहीं, ऋतिक के दोनों बच्चे भी सबा को काफी पसंद करते हैं और उनके साथ वक्त बिताते हैं। ऐसे में अगर इस साल ही कपल की शादी हो जाती है तो ये ताज्जुब की बात नहीं होगी। अब तो दोनों साथ में नज़र भी आते हैं और कई मौकों पर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। सोशल मीडिया (fans on social media) पर भी फैंस कपल को लेकर बातें करते रहते हैं और उनका मानना है कि दोनों को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए। ऐसी खबरें हैं कि अपना जन्मदिन ऋतिक रोशन फैमिली संग सेलिब्रेट करेंगे जिसमें सबा भी शामिल होंगी। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच नजदीकियाँ काफी बढ़ गई हैं।
खबरें तो ये हैं कि ऋतिक अपनी शादी को सिर्फ खास मेहमानों तक ही सीमित रखेंगे और इसे लाइमलाइट से दूर रखेंगे। कपल की मैरिज में ऋतिक की पहली वाइफ सुज़ैन खान (Suzanne Khan) भी शामिल हो सकती हैं। भले ही अब ऋतिक और सुज़ैन अलग हो चुके हैं लेकिन सुज़ैन का अब भी ऋतिक की फैमिली संग काफी गहरा रिश्ता है। अपने बच्चों के लिए कपल कई मौकों पर साथ आते हैं और एंजॉय करते हैं। वर्क फ्रंट (work front) की बात करें तो साल 2023 काम के लिहाज से भी ऋतिक के लिए बेहद खास है। उनकी फिल्म फाइटर इस साल रिलीज होगी जिन्हें लेकर वे 2022 से ही चर्चा में हैं। इसमें वे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अपोज़िट नज़र आएँगे और ये एक एक्शन पैक्ड (action packed) फिल्म होगी।
यूपी से रिकॉर्ड संख्या में हज यात्री इस बार हज यात्रा पर जाएंगे….