श्रीलंका के खिलाफ तूफ़ानी शतक ठोकने के बाद भी आख़िर क्यों प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने गए सूर्यकुमार..?
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं। उनके शॉट्स (shots) को रोकने का दम किसी गेंदबाज (bowler) में नज़र नहीं आ रहा। पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ राजकोट (Rajkot T20) टी20 में तूफानी शतक भी ठोका लेकिन गुवाहाटी वनडे (Guwahati One day) में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में ही सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना गया। गुवाहाटी वनडे में टॉस गंवाने के बाद जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें सूर्यकुमार यादव नहीं थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyash Ayyar) को टीम में तरजीह दी गई।
यूपी से रिकॉर्ड संख्या में हज यात्री इस बार हज यात्रा पर जाएंगे….
सवाल ये है कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म इतनी बेहतरीन है और पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम इंडिया को टी20 सीरीज भी जिताई तो भी उन्हें क्यों बाहर कर दिया गया..? आइए आपको बताते हैं इसकी वजह। सूर्यकुमार भले ही टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज (batsman) हैं और वो रनों की बरसात भी कर रहे हैं लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने महज 26 की औसत से 260 रन बनाए थे और वो सिर्फ एक अर्धशतक (half century) लगा पाए थे। वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 55 से ज़्यादा की औसत से 724 रन ठोके थे यही वजह है कि टीम इंडिया ने इस बल्लेबाज को वरीयता दी। बता दें केएल राहुल (K L Rahul) पहले ओपनिंग किया करते थे लेकिन वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दे रही है।
जोशीमठ के डूबने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार….
राहुल चौथे नंबर पर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बरकरार रखना मुश्किल हो गया है। टीम इंडिया ने बेहतर बैलेंस के लिए भी सूर्यकुमार को बाहर रखा है। दरअसल टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई गेंदबाजी नहीं कर सकता। ऐसे में अगले 6 खिलाड़ियों का गेंदबाजी (bowling) करना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि टीम इंडिया छठे और सातवें स्थान पर एक ऑलराउंडर को मौका देती है। ये टीम को बेहतर बैलेंस देता है। अगर टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज भी गेंदबाजी कर पाता तो फिर टीम इंडिया छठे नंबर पर भी सूर्यकुमार को उतार सकती थी। हालांकि ऐसा होना बहुत मुश्किल है।
LIC की इस स्कीम में निवेश कर कमाएँ अच्छा मुनाफ़ा, यहाँ जानें पूरी डिटेल….