UP में 75 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगेगी मुहर….
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर समिट की मुहिम के पहले ही यूपी को लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलना शुरू हो गए हैं। सम्मेलन के पहले यूपी में हो रहे रोड शो के पहले चरण में बुधवार को लखनऊ में रोडशो हुआ। केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नंद किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, वरुण बेवरेजेज से कमलेश जैन, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, कनाडा के मिस्टिर मेंटल हेल्थ मिशेल टिबोलो सहित अन्य कारोबारियों की मौजूदगी दिखी। उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा निवेश प्रपोजल रियल एस्टेट क्षेत्र में मिले हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से 15485 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए गए हैं। निवेश सम्मेलन के इन प्रस्तावों से करीब 1 लाख रोजगार पैदा होने की संभावना है। इससे पहले यूपी सरकार की ओर से मुंबई में रोड शो आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांसद और विधायक अपने जिले में निवेश के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएं।
कानपुर में 10 दिनों के भीतर हार्ट अटैक से हुई 131 मौतें, जानें दिल की बीमारियों से बचने का उपाय….
उन्होंने बीजेपी सांसदों और विधायकों से जिला स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर निवेश का न्योता देने को कहा है। रोड शो के दौरान हिमायुं रोड माइल ने 15,000 करोड़, वरुण बेवरेजेज की ओर से 3400 करोड़, सिटी गोल्ड कारपोरेशन के 10000 करोड़, डीएस ग्रुप नोएडा के जरिये 2 हजार करोड़, रिमझिम इस्पात कानपुर 2000 करोड़, हल्दीराम ग्रुप दिल्ली व नोएडा के 1400 करोड़, वर्ड विजर्ड ग्रुप द्वारा 1500 करोड़, सिगमा बैटरी बेंगलुरु के 1000 करोड़, एसपीएस कनाडा ग्रुप की ओर से 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है।
जोशीमठ और कर्णप्रयाग के सभी इलाके हैं लैंडस्लाइडिंग जोन में, दहशत में जी रहे लोग…..