ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारतीय फ़िल्म RRR ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय सॉन्ग “नाटु-नाटु” से मचाया धमाल…..

0

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Global globe awards) इस साल एक बार फिर अपनी पुरानी चमक-दमक के साथ लौटा, जहां मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट (red carpet) पर अपना जलवा बिखेरा। भारत (India) की ओर से फिल्म आरआरआर (RRR) के कलाकार राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और निर्देशक एसएस राजामौली (S S Rajamaouli) ने 2023 गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की। कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने कैलिफोर्निया (California) के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में 80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह की शुरुआत की। इस साल फिल्म एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All At Ones) कई पुरस्कार अपने नाम करने के साथ समारोह में छाई रही। वहीं भारतीय फिल्म आरआरआर ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु-नाटु’ (Natu-Natu song) के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लेकर आया है यह बेहतरीन लेटेस्ट फीचर, आप भी जानें और उठाएँ इसका आनंद….

इस कैटगरी में नाटु नाटु ने टेलर स्विफ्ट के गीत कैरोलिना, ग्रेगोरी मान के चाओ पापा, लेडी गागा के होल्ड माय हैंड, फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के गीत लिफ्ट मी अप को मात दी। तेलुगु गीत नाटु नाटु के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है। नाटु नाटु का मतलब नाचना है। हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश श्रेणी में अर्जेंटीना की अर्जेंटीना (Argentina) 1985 ने मात दी। शाम का पहला पुरस्कार अभिनेता के हुय क़्वान के नाम रहा। उन्हें एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के लिए बेस्ट सह-कलाकार के पुरस्कार से नवाज़ा गया। फिल्म की अभिनेत्री मिशेल योह को कॉमेडी या संगीत कैटगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।

UP में 75 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगेगी मुहर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.