जल्द लागू होगी राज्य महिला नीति, निजी सेक्टर में भी मिलेगा मातृत्व अवकाश…..
ऋषिकेश: उत्तराखंड ( Uttrakhand ) में सरकारी क्षेत्र ( Government Sector ) में काम करने महिलाओं को मातृत्व अवकाश ( Maternity Leave ) मिलता है। वहीं, अब सरकारी छेत्र में काम करने वाली महिलाओं की तर्ज पर गैर सरकारी छात्रों में काम न कारने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकास मिलेगा। इस मामले में ऋषिकेश में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ( Chairperson of the State Women Commission ) कुसुम कंडवाल ने जानकारी दी।
राज्य के नाम को लेकर सरकार व राज्यपाल के बीच पैदा हुआ विवाद, नाम बदलने की बात पर हुई बहसबाजी….
उन्होंने कहा कि आठ मार्च तक यह नीति लागू कर दी जाएगी। अगर ऐसा हो गया तो, जल्द ही उत्तराखंड के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश भी मिलने लगेगा। जानकारी के मुताबिक आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राज्य महिला नीति को जारी किया जा सकता है। वहीं, महिला नीति के ड्राफ्ट पर लगातार काम हो रहा है। इस ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग माध्यमों से इसमें जनता से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। उत्तराखंड में पहली बार महिलाओं के लिए नीति बनने जा रही है।
सबा आज़ाद संग अपने रिश्ते को नया मोड़ देने वाले हैं ऋतिक रोशन, परिवार वाले भी हैं राज़ी…..