ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लेकर आया है यह बेहतरीन लेटेस्ट फीचर, आप भी जानें और उठाएँ इसका आनंद….

0

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant messaging app) व्हाट्सऐप यूज़र्स (WhatsApp users) की सुविधा के लिए लेटेस्ट फीचर (latest feature) लेकर आया है। इस फीचर में यूज़र फोटो और वीडियो पर कैप्शन लगा कर भेज सकता है। WhatsApp के लेटेस्ट फीचर में Forward Media with Caption की घोषणा की गई है। इस फीचर की शुरुआत Android यूज़र्स के लिए की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर यूज़र्स को कैप्शन के साथ फोटो और वीडियो को फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अब यूज़र को फोटो और वीडियो फॉरवर्ड करने से पहले फोटो और वीडियो से कैप्शन रिमूव करने की सुविधा भी दे रहा है।

UP में 75 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगेगी मुहर….

ये फीचर पहले आईओएस यूज़र (IOS user) के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब ये Android यूज़र्स के लिए भी आ गया है। ये यूज़र्स को कैप्शन के साथ जीआईएफ (GIF), वीडियो और दूसरी मीडिया फाइल्स भेजने की सुविधा भी देता है। लेटेस्ट फीचर यूज़र को मीडिया फाइलों (media files) में कैप्शन ऐड करने में मदद करेगी और केवल कैप्शन से कीवर्ड सर्च (keyword search) करके पुरानी फाइलों को जल्दी से ढूँढने में मदद करेगी। अगर आपको ये चेक करना है कि ये फीचर आपके व्हाट्सऐप पर काम कर रहा है या नहीं तो आप एक मीडिया फाइल को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करें इसके बाद स्क्रीन के नीचे एक न्यू व्यू दिखाई देने लगता है।

इससे आपको पता चल जाएगा कि ये फीचर इनेबल है या नहीं। इसके अलावा ये फीचर डिसमिस बटन के साथ आता है मतलब अब यूज़र किसी भी मीडिया फाइल को फॉरवर्ड करने से पहले उसके कैप्शन को रिमूव भी कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप (WhatsApp) अब केप्ट मैसेज फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर में यूज़र्स अब व्हाट्सऐप चैट में डिसअपियर मैसेज पर कंट्रोल रख सकते हैं। यूज़र अब मैसेज को कभी भी अन-कीप कर सकते हैं और चैट में से उस मैसेज को हमेशा के लिए डिसअपियर कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की शुरुआत नही की गई है। संभावना है कि इस फीचर को यूज़र्स के लिए भविष्य में शुरू कर दिया जाएगा।

कानपुर में 10 दिनों के भीतर हार्ट अटैक से हुई 131 मौतें, जानें दिल की बीमारियों से बचने का उपाय….

Leave A Reply

Your email address will not be published.