ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी…..

0

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को नेताजी मुलायम सिंह यादव के जीवन पर केंद्रित एक कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में समाजवादी आंदोलन और चिंतन का उल्लेख है। नेताजी के जीवन से जुड़ी घटनाक्रमों का तस्वीर के साथ संकलित किया गया है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप मनाए जाने वाले युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के रास्ते पर चलकर देश का भला हो सकता है।

यूपी का ये युवा विकेटकीपर चल निकला तो टीम इंडिया को नहीं खलेगी ऋषभ पंत की कमी…..

कुछ दिन पहले पार्टी की मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से की गई विवादित टिप्पणी के बाद हजरतगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इसी क्रम में पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया था। हालांकि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद काफी हंगामा हुआ। पार्टी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव स्वयं ही पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे।

मुकदमे में धारा हटाने के लिए 5000 रुपये ले रहा था दरोगा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.