ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुई राख की बारिश, 19 मिनट के लिए रोकना पड़ा मैच….

0

पुणे। क्रिकेट (cricket) के मुकाबलों को अक्सर आपने बारिश की वजह से रुकते देखा होगा लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji trophy match) में राख के कारण मैच को रोकना पड़ा। जी हाँ चौंकिए नहीं, तमिलनाडु (Tamil Nadu) और महाराष्ट्र के मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है। पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA stadium) में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन खेल 19 मिनट तक रुका और इसकी वजह रही राख। दरअसल, एमसीए स्टेडियम के बाहर कुछ दूरी पर आग लगी हुई थी और वहाँ से राख उड़कर मैदान में गिरने लगी।

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी…..

इस वजह से खेल रोकना पड़ा और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। राख इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम (stadium) में गंदगी फैल गई और उसके बाद खेल को रोकना पड़ा. स्टेडियम की सफाई के बाद ही खिलाड़ी (players) मैदान पर लौटे। मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी (batting) करते हुए 446 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gayakwad) ने 195 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केदार जाधव (Kedar Jadhav) 56 और काज़ी 88 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में तमिलनाडु ने भी कमाल बैटिंग की। ऑलराउंडर विजय शंकर ने 107 रनों की पारी खेली। प्रदोष रंजन पॉल ने 84 और जगदीशन ने 77 रनों की पारी खेली। तमिलनाडु की टीम 404 रनों पर ऑल आउट (all out) हुई।

यूपी का ये युवा विकेटकीपर चल निकला तो टीम इंडिया को नहीं खलेगी ऋषभ पंत की कमी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.