ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

50 रुपये हों तो ही नोएडा के मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करना….

0

नोएडा: NMRC के नये फैसले के मुताबिक मेट्रो स्टेशन मे प्रवेश के लिए कार्ड मे 50 रुपया बेलैंस होना जरुरी है। ये नया नियम इसी साल 16 जनवरी लागू होगा. नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले करीब 25 हजार कार्ड धारको हैं। NMRC नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की प्लानिंग, मैनेजमेंट और कंस्ट्रक्शन वर्क की देखरेख करता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विस्तार के साथ एनएमआरसी का रुट बढ़ता जा रहा है।

लंदन की गलियों में बिकेगी लखनऊ की रेवड़ी और सीतापुर की मूंगफली….

कॉर्पोरेशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइनें बनाकर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। अब तक, NMRC पर प्रतिदिन 45,000 से अधिक लोग मेट्रो ट्रेनों से यात्रा करते हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी गेट पर लंबी लंबी कतार लग जाती हैं। इसके बाद ऑपरेटर से पहले रिचार्ज फिर गेट खुलवाने में पैसेंजर्स और कर्मचारियों दोनों समय लगता था।

बच्ची को लेकर भाग रहा बर्तन बेचने वाला दबोचा गया….

Leave A Reply

Your email address will not be published.