नृत्य और संगीत पर खूब गूंजी तालियां….
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने देर रात तक बांधे रहा विद्यार्थियों का

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेधनाथ संगोष्ठी हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने अपनी गीतों से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की कश्मीर नीति से योगी बाबा के बुल्डोजर पर जोरदार प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सांस्कृतिक उप समन्वयक डा. जाह्नवी श्रीवास्तव की देखरेख में बनीं टीम ने नशामुक्ति अभियान और महिला सशक्तिकरण पर अपनी जोरदार प्रस्तुति की। सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि अजय साहनी थे। समारोह में अतिथियों और कलाकारों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी की पत्नी अंकिता राज, सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीम के निर्देशक सलमान, डा. एसपी तिवारी, डा. विनय वर्मा, अनु त्यागी, डा.पूजा सक्सेना, आलोक दास आदि शामिल थीं।
नई शिक्षा नीति में नई सोच और नए विचार समाहित: शिक्षा मंत्री….