लंदन की गलियों में बिकेगी लखनऊ की रेवड़ी और सीतापुर की मूंगफली….
लखनऊ: लंदन की गलियों में अगर आपको लखनऊ की रेवड़ी और सीतापुर की मूंगफली बिकती नजर आए तो हैरत में न पड़ना। आने वाले वक्त में यही होने जा रहा है, जब यूपी के हर जिले के देसी उत्पाद अब दूसरे देशों में अपनी खास पहचान के साथ सुपरमार्केट, शॉपिंग मॉल और अन्य व्यावसायिक परिसरों में जगह बना सकेंगे। एग्री मार्केटिंग के तहत जल्द ही 21 खाद्य उत्पादों को जीआई टैग मिल जाएगा। हाई पावर कमेटी ने इसको हरी झंडी दिखा दी है।
बच्ची को लेकर भाग रहा बर्तन बेचने वाला दबोचा गया….
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यानी एक शहर एक घरेलू उत्पाद की रणनीति के तहत जल्द ही इन देसी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के तौर पर पहचान मिल जाएगी। 91 उत्पादों के आवेदन में से 21 को मंजूरी दी गई है। इससे पहले मथुरा का पेड़ा, फतेहपुर सीकरी की नान खटाई, आगरा का पेठा और अलीगढ़ की चमचम मिठाई को भी जीआई टैग दिलाने की कवायद शुरू हुई थी। कानपुर जिले का सत्तू और कनपुरिया बुकनू भी ऐसी ही विशिष्ट पहचान पाने की कतार में है।