बच्ची को लेकर भाग रहा बर्तन बेचने वाला दबोचा गया….
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक आठ साल की मासूम बच्ची के अपहरण की कोशिश की गई। इसी दौरान रास्ते में बर्तन बेचने वाले आरोपी युवक धर्मेंद्र कुमार ने मासूम बच्ची को जबरदस्ती पकड़कर बाइक में बैठा लिया। बच्ची ने उसे मनी किया लेकिन वह नहीं माना. इस पर बच्ची शोर मचाने लगी।
बर्तन न धोने पर शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा….
बच्ची का शोर सुनकर गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देखकर आरोपी युवक भागने लगा. ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पकड कर युवक की जमकर धुनाई की पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक कानपुर का निवासी बताया जा रहा है।
UIDAI ने अपने यूज़र्स की सुविधा को देखते हुए शुरू की नई कस्टमर सर्विस, अब समस्या का होगा फौरन समाधान