विनाश की कगार पर खड़े गिद्धों ने पतरामपुर में जमाया डेरा….
विलुप्त होने की कगार वाली प्रजातियों में गिने जाने वाले गिद्धों ने इनदिनों तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज पतरामपुर में अपना डेरा जमाया हुआ है। गिद्धों के झुंड दिखाई देने से वन विभाग में उत्साह देखने को मिल रहा है। गिद्ध पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों ने इस बात की चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस विलुप्त हो रही प्रजातियों की संरक्षण के लिए कुछ किया जाए है। बीच में गिद्ध दिखना बंद हो गए थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से कहीं-कहीं पर गिद्ध नजर आ रहे हैं। यह शुभ संकेत है. पूर्व में इस दवाई का पशुओं को अत्यंत सेवन कराया जाता था।
लंदन की गलियों में बिकेगी लखनऊ की रेवड़ी और सीतापुर की मूंगफली….
पशुओं के मृत शरीर को भोजन बनाने वाले गिद्ध इस दवा के दुष्प्रभाव की चपेट में आये थे। ऐसी ही दवाइयों के चलते गिद्धों की मौतों में अत्यधिक वृद्धि हुई। बता दें कि पशुओं को दी जाने वाली डाइक्लोफेनिक के उपयोग पर केंद्र सरकार साल 2008 में प्रतिबंध लगा चुकी है। पिछले दिनों कानपुर में हिमालयन गिद्ध दिखा था। इसके बाद कौशांबी और फिर देवरिया में भी हिमालयन गिद्ध मिला था। गिद्ध मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिद्ध को अपने साथ ले गयी। दरअसल देश में गिद्ध विलुप्त की श्रेणी में आ गए हैं।