ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

1027 दिनों बाद नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला….

0

दुनिया के ऐसे कई देश हैं जहां इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन बात भारत की करें तो यहां चिंता की कोई बात नहीं है। यहां संक्रमण की रफ्तार बेहद कम है। यहां 1027 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया, और ना ही पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कोई मौत हुई है। कोविड-19 संक्रमण की शुरुआत के बाद पहली बार है जब दिल्ली में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला हो।

कानपुर में बना यूपी का पहला स्मार्ट शेल्टर होम….

दिल्ली में पिछली बार 24 मार्च, 2020 को शून्य कोविड केस काउंट देखा गया था, इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहले लॉकडॉउन की घोषणा की थी। बता दें कि दिल्ली में कोरोनो वायरस का पहला मामला 7 मार्च, 2020 को दर्ज किया गया था। इन में से 9 मरीज अपने घर पर ही आइसोलेशन में है, जबकि एक मरीज इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये मरीज भी ठीक होकर अपने घर चले जाएंगे। इस वक्त दिल्ली में 75 कोविड केयर केंद्र हैं और ये सभी के सभी खाली पड़े हैं। वहीं, 118 कोविड स्वास्थ्य केंद्र है, जो सबके सब खाली हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 802 टेस्ट किए गए, लेकिन उनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं आया। इसके साथ ही 24 घंटे में एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की गई है। एक्टिव मामले घटकर 2119 रह गए हैं। अब तक देश में कोविड संक्रमण के 4.46 करोड़ मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस वायरस से अब तक 5,30,726 लोगों की मौत हो चुकी है।

नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के यात्रियों के परिजनों को अब तक पार्थिव शरीर नहीं मिला….

Leave A Reply

Your email address will not be published.