दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण….
अलीगढ़: अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच सोमवार को बड़े बवाल में बदल गया। इस लड़ाई झगड़े ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मारपीट औऱ पथराव के बीच भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर कहीं बवाल थमता नजर आया। अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के सराय सुल्तानी का यह मामला बताया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में काफी तादाद में पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट से चिकन खरीदने को लेकर सोमवार को यहां दो समुदाय में पत्थरबाजी हो गई।
1027 दिनों बाद नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला….
मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात दोनों पक्षों के बीच झगड़े में बदल गई और जमकर पथराव होने लगा। पुलिस पहुंची फिर भी पत्थरबाजी जारी रही। इस मामले में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम नाम के तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। काफी देर हुए पथराव के बाद मौके पर आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अफसर, आसपास के के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची। घायल युवकों के परिजन और उनके समर्थक घटनास्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उक्त चिकन की दुकान को बंद कराने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
कानपुर में बना यूपी का पहला स्मार्ट शेल्टर होम….
उनका आरोप है कि पहले भी कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़े मारपीट और बवाल हो चुके हैं। फिर से जमकर पथराव हुआ। आला अधिकारियों के प्रयासों से दोनों पक्षों को शांत कराया गया। आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर लोगों को अपने घर के अंदर रहने की सलाह दी। साथ ही शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। एसएसपी कलानिधि नैथानी और आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह और डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार भी मौके पर।
नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के यात्रियों के परिजनों को अब तक पार्थिव शरीर नहीं मिला….