ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज….

0

हाईकोर्ट ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इरफान सोलंकी फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। उन्हें कानपुर (Kanpur) में एक महिला के मकान पर कब्जे को लेकर मामला दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक, कानपुर जाजमऊ अग्निकांड मामले में इरफ़ान सोलंकी की ज़मानत याचिका हाइकोर्ट ने ख़ारिज की। उन्होंने कहा, अभियुक्त प्रभावशाली है. वो गवाहों को प्रभावित कर सकता है। ग्वालटोली थाने के मुक़दमा संख्या 198 22 में न्यायालय ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

अखिलेश यादव तेलंगाना में केसीआर की रैली में शामिल होकर आज क्या संदेश देंगे…..

उनकी गिरफ्तारी के बाद कई ऐसे अन्य लोग भी खुद को पीड़ित बताते हुए सामने आए हैं, जिन्होंने पहले एफआईआर दर्ज नहीं करवाई। हालांकि इरफान सोलंकी का कहना है कि वो बेगुनाह हैं और उन्हें जबरन राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इसके कुछ दिनों बाद इरफान सोलंकी को सीतापुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जहां पहुंचने के दौरान उनकी आंखों में आंसू आने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

यूपी सरकार ने आशीष मिश्रा को जमानत देने का किया विरोध….

Leave A Reply

Your email address will not be published.