अब नहीं लगाने होंगे ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर, एक ही ऐप पर मिलेगा सबकुछ…..
नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्विटर पर कुछ सेवाओं को ऑनलाइन शुरू करने की घोषणा की है। ईपीएफओ की इस नई पहल से विशेष रूप से पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.इन ऑनलाइन सेवाओं को ग्राहकों के लिए घर बैठे ही ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से लाया जा रहा है। आपको बता दें कि देश के लाखों पेंशनर्स ईपीएफओ से जुड़े हुए हैं। इससे जुड़े कामकाज के लिए सीनियर सिटीजन को पहले दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। ईपीएफओ मेम्बर्स अब इसके पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए इसकी सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। इसमें पेंशन क्लेम को ऑनलाइन जमा करना, पेंशन पासबुक को देखना, डिजी-लॉकर से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) डाउनलोड करना और मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना आदि सेवाएं शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने मिलकर भारत में मोबाइल गवर्नेंस को चलाने के लिए UMANG ऐप विकसित किया है।
इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज….
उमंग ऐप केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और नागरिकों को मिलने वाली अन्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाता है। अब इस एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए कई सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऐप को आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं। ईपीएफ योजना में कर्मचारी और उसकी कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करते हैं। यह राशि मूल वेतन और महंगाई भत्ते की 12 फीसदी होती है। वहीं कंपनी के योगदान का 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है।
मुरादाबाद हिंदू महाविद्यालय में बुर्के में पहुंचीं छात्राओं को रोकने पर हंगामा….