ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मुरादाबाद हिंदू महाविद्यालय में बुर्के में पहुंचीं छात्राओं को रोकने पर हंगामा….

0

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बुर्का विवाद का एक मामला सामने आया है। यहां एक डिग्री कॉलेज में बुर्का में आईं छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला। इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सपा छात्र सभा के पदाधिकारी आ गए और उन्होंने हंगामा किया। इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि ड्रेस कोड से ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को इस आदेश के बाद ड्रेस में ही कॉलेज में एंट्री मिल रही थी।

इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज….

नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। बुधवार दोपहर को कुछ छात्राएं बुर्के में कॉलेज पहुंचीं। जिसके बाद महिला प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बुर्के पहनी छात्राओं से कहा कि वह ड्रेस में आएं इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। थोड़ी ही देर में वहां सपा छात्र सपा के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। किसी भी धर्म की छात्रा को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ये ड्रेस कोड इसलिए लागू किया गया है कि सब एक समान लगे और किसी तरह का भेदभाव न दिखे। हिंदू डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत सिंह रावत ने कहा कि कि कुछ अराजक तत्व है वो भटकाने के लिए करते हैं।

35 यात्रियों को छोड़कर 5 घंटे पहले उड़ गया हवाई जहाज….

Leave A Reply

Your email address will not be published.