हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण हार्दिक सिंह के टीम से बाहर होने पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें….
जिस झटके के लगने का डर बना था वही हुआ। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) से हार्दिक सिंह (Hardik Singh) बाहर हो गए हैं। और इसी के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) के ख़िलाफ़ मैच से पहले भारत (India) की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है। मिडफील्डर हार्दिक सिंह को 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी (hamstring injury) हुई थी। इसी चोट के चलते उन्हें वेल्स के खिलाफ मैच में नहीं उतारा गया। टीम के मेडिकल स्टाफ की उनकी चोट पर नज़र बनी रही, इस आस में कि वो ठीक हो जाएँगे। लेकिन, वो आस हकीकत में तब्दील नहीं हो सकी और हार्दिक सिंह को अब बाहर होना पड़ा। हार्दिक सिंह के बाहर होने के फैसले पर टीम मैनेजमेंट से चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, ” हमारे लिए ये फैसला करना मुश्किल था।
PM मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार, ख़तरनाक हथियारों से थे लैस….
लेकिन हमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले इस फैसले पर पहुँचना पड़ा है कि हार्दिक सिंह इस हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में आगे नहीं खेल सकेंगे।” अब सवाल है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में हार्दिक सिंह की जगह लेगा कौन..? तो इसका जवाब भी ग्राहम रीड (Graham Reid) ने दिया। उन्होंने बताया कि राज कुमार पाल टीम में हार्दिक सिंह को रिप्लेस करेंगे। हार्दिक की इंजरी पर ग्राहम रीड ने आगे कहा, ” शुरुआत में लगा कि इंजरी ज़्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन अब ये पाया गया कि उस चोट से उबरने में उन्हें वक्त लगेगा, रिहैब की ज़रूरत पड़ेगी। इसके बाद ही हम लोग इस नतीजे पर पहुँचे की राज कुमार पाल टीम में उन्हें रिप्लेस करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि, ” हमें हार्दिक के बाहर होने का दुख है, खासकर तब जब उसने पहले दो मैचों में अपना बेस्ट दिया और कमाल का खेल दिखाया। लेकिन अब राज कुमार उनकी जगह लेंगे, यही सच है।” भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पूल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है। और क्वार्टर फाइनल (quarter final) के लिए उसे रविवार को न्यूज़ीलैंड से क्रॉसओवर जीतना जरूरी है। हार्दिक सिंह इस मैच में भारत के अहम किरदार हो सकते थे। लेकिन अब भारत को उनके बगैर ही ना सिर्फ न्यूज़ीलैंड बल्कि आगे की सारी चुनौतियाँ भी पार करनी होंगी।
अब नहीं लगाने होंगे ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर, एक ही ऐप पर मिलेगा सबकुछ…..