मार्च तक आसमान छू सकती है सोने की कीमत, बीते 3 महीने में देखने को मिली 14 फीसदी की तेज़ी…..
बीते कुछ महीनों से सोने और चाँदी के दाम (Gold And Silver Price Today) में तेज़ी देखने को मिल रही है। खासकर बीते साल दिवाली (Diwali) की बात करें तो सोना वायदा बाजार (futures market) में 6,000 रुपये प्रति दस ग्राम से ज़्यादा बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर गोल्ड फंड्स (gold funds) में बीते तीन महीने में करीब 14 फीसदी की तेज़ी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में और भी इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में ऐसे कई ट्रिगर्स (triggers) हैं जो सोने के दाम में इज़ाफ़ा करने को तैयार हैं। नया ट्रिगर जो कुछ दिनों में आने वाला है, वो है यूएस जीडीपी (US GDP) की चौथी तिमाही का एडवांस डाटा, जिसके कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके असर से डॉलर इंडेक्स में गिरावट (fall in dollar index) आएगी और सोने के दाम में तेज़ी देखने को मिलेगी।
आर्थिक स्थिति से चोटिल पाकिस्तान पर गहराया अब बिजली संकट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा….