ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आर्थिक स्थिति से चोटिल पाकिस्तान पर गहराया अब बिजली संकट, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा….

0

पाकिस्तान (Pakistan) की बिगड़ी आर्थिक स्थिति के बीच अब बिजली संकट (power crisis) भी गहरा गया है। राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के साथ-साथ लाहौर (Lahore) और कराची (Karachi) में घंटों से बिजली गुल है। पाकिस्तान में बीते कई दिनों से ऊर्जा संकट (energy crisis) था। सरकार (government) ने लोगों से पावर सेविंग करने का अनुरोध भी किया था। यहां पर मॉल, बारात घर, मुख्य बाजार सभी को समय से पहले बंद करने का अनुरोध किया गया था। आज सुबह काफी देर तक लोगों ने लाइट का इंतज़ार किया लेकिन जब लाइट नहीं आई तो पता आसपास लोगों से पता किया। सोशल मीडिया (social media) पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है। पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) पहले से ही आर्थिक चोट से कराह रही है।

अंडमान निकोबार के 21 द्वीप आज से भारत के परमवीरों के नाम से जाने जाएँगे – पीएम मोदी….

पाकिस्तान सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस (system maintenance) का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, क्वेटा और गुड्डू के बीच हाई-टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों (High-tension transmission lines) में खराबी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल हो गई। पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है‌। यूज़र्स के मुताबिक, कई घंटों से लाइन ठप्प पड़ी हुई है। सूत्रों ने कहा कि गुड्डू, जमशोरो, मुजफ्फरगढ़, हवेली शाह बहादुर, बालोकी में बिजली संयंत्र बिजली फेल होने से लाइट चली गई है।

लाहौर में, मॉल रोड, कनाल रोल्ड और अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, जबकि ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन सेवा भी निलंबित कर दी गई है। पाकिस्तान न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, इस्लामाबाद विद्युत आपूर्ति कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई, जिससे राजधानी शहर और रावलपिंडी के विभिन्न क्षेत्र प्रभावित हुए। कराची में गुलिस्तान-ए-जौहर, पहलवान गोठ, जौहर मोड़, भिटाइबाद, नजीमाबाद, गोलिमार और अन्य इलाकों में बिजली नहीं है। सूत्रों ने कहा कि देश भर में बिजली आपूर्ति बहाल (restore power supply) करने में घंटों लग सकते हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर में दामाद के साथ ससुराल में हुई शर्मनाक हरकत, मारपीट के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास….

Leave A Reply

Your email address will not be published.