लखनऊ बिल्डिंग हादसे में सपा नेता के बेटे और यजदान बिल्डर्स पर FIR…..
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में मंगलवार शाम हादसे में वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अपार्टमेंट अलाया ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मलबे में तीस से ज्यादा लोग दब गए। सूचना पर पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अब तक 16 लोगों को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग के मालिक सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंसूर के बेटे नवाजिश मंसूर को हिरासत में ले लिया गया।
प्रोफ़ेसर कीर्ति सिंह के निधन पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने दुख व्यक्त किया…..
डॉक्टर्स के तमाम प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका. बेगम हैदर 72 वर्ष की थी। शाहिद से पूछताछ के बाद लखनऊ रवाना किया गया जहां पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.बताया जा रहा है कि जमीन का एग्रीमेंट नवाजिश के नाम पर है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कारणों का पता लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने की घटना बेहद दुखद है, जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घटना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुझे स्थिति की जानकारी दी है।
कई फैमिली भी दबे होने की सूचना मिली वजीर हसन रोड के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जेसीबी रवाना की गई दो जेसीबी रवाना हुई। मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत थी। उन्होंने शुरू में बताया कि तीन लोगों के शव निकाले गए हैं लेकिन बाद में प्रशासन की ओर से कहा गया कि किसी की मौत नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रास्ता खाली कराकर राहत और बचाव कार्य में लगे वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में मदद की। अपार्टमेंट में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैदर अब्बास का परिवार भी मलबे में फंसा है।
बागेश्वर बाबा को चुनौती देने वाले श्याम मानव को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा…..