बांकेबिहारी मंदिर में बसंत पंचमी पर उड़ेगा गुलाल…..
मथुरा: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी। इसी दिन ठाकुर जी के मंदिर में दोपहर शृंगार आरती के बाद गुलाल उड़ने के साथ ही धर्मनगरी में 40 दिवसीय होली का भी आगाज हो जाएगा। बांकेबिहारी मंदिर में सुबह शृंगार आरती के बाद ठाकुर बांकेबिहारीजी महाराज बसंती पोशाक धारण कर प्रतीकात्मक रूप से भक्तों संग गुलाल की होली खेलते हैं।
शिवसेना के पूर्व विधायक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज….
बसंत पंचमी पर गोस्वामियों द्वारा चांदी के 5 थालों में लाल, हरा, बसंती, गुलाबी और पीले रंग का गुलाल भक्तों पर डाला जाता है। बसंत पंचमी पर तीनों समय की आरतियों शृंगार, राजभोग और शयन आरती के समय ठाकुरजी गुलाल से होली खेली जाती है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन भी तैयारियों में जुट गया है। मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।