सपा प्रवक्ता ने अधिकारियों और बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप…..
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अपार्टमेंट अलाया (Lucknow Alaya Apartment) गिर गया। इस हादसे में तीस से ज्यादा लोग मलबे में दब गए थे। यूपी पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां डॉक्टर्स के तमाम प्रयास के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका। वहीं, उजमा हैदर को भी गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बांकेबिहारी मंदिर में बसंत पंचमी पर उड़ेगा गुलाल…..
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवारवाले पोस्टमार्टम का पुलिस से विरोध बॉडी कर रहे हैं। अब्बास हैदर ने आरोप लगाया है कि पुलिस बॉडी ले जाने से रोक रही है। परिवारजन और पुलिस के बीच विवाद हो रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि बिल्डर की गलती से यह हादसा हुआ है। सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वह लगातार बेसमेंट में खुदाई करवा रहा था। खबर है कि सपा विधायक शाहिद मंजूर की बेसमेंट में खुदाई का काम मौजूदगी में हो रहा था। शाहिद मंजूर कल शाम को ही दिल्ली रवाना हो गए थे।
शिवसेना के पूर्व विधायक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज….