ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चुनाव में मतदान करने की कुलपति ने दिलाई शपथ…..

0

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शिक्षक, छात्र और विद्यार्थियों को चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई । यह समारोह निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से मैं भारत हूं गीत का गायन प्रस्तुत किया गया।

फीस न जमा होने पर विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र निर्गत नहीं करेगा….

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि

मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण है कि लोगो को मतदान के महत्व को बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीदवार को चुने जिससे हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने मतदाताओं को जागरूक किया और उनके मत की कीमत को समझाया। समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक डा मनोज पांडेय ने किया। इसके बाद वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम जरूर विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसके बाद प्रबंध अध्ययन संकाय में मतदान हमारा अधिकार विषय पर स्लोगन लेखन कविता पाठ मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय. परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, एआर,. अजीत सिंह, बबिती सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. मंगल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

सपा प्रवक्ता ने अधिकारियों और बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.