12 राज्य और 3750 किमी से गुजरी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा….
लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा समापन की ओर है। शुक्रवार को इस यात्रा का 132वां दिन है। 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर मैदान में होगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा अब तक 11 राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजर चुकी है। कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरी। इस दौरान राहुल गांधी ने आम लोगों से न सिर्फ बात की बल्कि उनके मुद्दों को भी समझा।
झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चाचा-भतीजे पर बोला हमला….
इसके बाद राहुल ने वीर सावरकर को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर दी। राहुल भाषण के दौरान कहा कि ‘जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया, उनके सामने एकदम झुके नहीं। वहीं, दूसरी ओर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए। वीर सावरकर को लेकर दी गई इस टिप्पणी पर विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं को बैकफुट में आना पड़ा। वहीं 12 सितंबर को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से आरएसएस की खाकी हाफ पैंट में आग लगाने की फोटो पोस्ट की गई। पार्टी ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 145 दिन और। इस ट्वीट के सामने आने के बाद भाजपा ने कहा था कि यह तस्वीर संघ के खिलाफ हिंसा का प्रचार करने वाली है।