ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Noida में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी….

0

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, उसे देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी अन्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और इंडस्ट्रियल सेक्टर में हर तरह की यातायात सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। जल्द ही शहर में मेट्रो के साथ-साथ जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम व सिटी बस का संचालन किया जाएगा। ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कई शहरों का सर्वे शुरू कर दिया है। इससे सेक्टर के हर ब्लॉक से लोग कम खर्च पर बिना किसी परेशानी के मंजिल तक पहुंच सकेंगे। सिटी बस सर्विस प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक को जोड़ेगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रमोशन से भड़के संत….

वहीं ट्राम को हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलाया जाएगा। शहर के प्रत्येक 30 मीटर चौड़ी सड़क पर ट्राम चलाने की योजना है। इसे प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक तक चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों और देशों का स्टडी किया गया है, जबकि कुछ जगह पर और सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर बनाई जा चुकी है। शासन के पास इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अभी कुछ और देशों में पॉड टैक्सी योजना पर अध्ययन किया जाना है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मिले निवेश को देखते हुए शहर को तेजी से बसाने के लिए केवल सिटी बस सेवा ही नहीं बल्कि ट्राम भी चलाने की योजना है।

श्रीनिवास रामानुजन छात्रावास में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.