ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रमोशन से भड़के संत….

0

प्रयागराज : स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर साधु संत भड़क उठे हैं। संगम नगरी में पहुंचे साधु संतों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। श्रीरामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी के बाद सपा में उनका कद बढ़ाए जाने से संतो में आक्रोश फैल गया है। संगम नगरी प्रयागराज माघ मेले में पहुंचे संतो ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान अखिलेश यादव की मर्जी से दिया गया है। प्रयागराज माघ मेले में संतो ने सोमवार को एक बड़ी बैठक करके निर्णय लिया है कि श्रीरामचरित मानस के साथ ही सनातन धर्म और उसकी संस्कृति पर कुठाराघात किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्रीनिवास रामानुजन छात्रावास में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी….

संतो ने साफ कहा है कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद उन्हें सपा में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है,अमेठी के परमहंस पीठाधीश्वर स्वामी मौनी महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उनका महिमामंदन किए जाने से साफ है कि अखिलेश यादव ने संपूर्ण हिंदू जनमानस को अपमानित करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य से यह बयान दिलवाया है। लिहाजा इसका खामियाजा भुगतने के लिए भी उन्हें तैयार रहना होगा। बटुक महराज ने कहा है कि अखिलेश यादव का हश्र मायावती और कांग्रेस जैसा होने वाला है। बटुक महराज ने कहा है कि आगामी लोकसभा में संत समाज समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए हिंदू समाज के बीच जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे….

Leave A Reply

Your email address will not be published.