घर से बुरी आत्मा भगाने के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव….
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक के बाद एक धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एक युवक द्वारा मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद जबरन ईसाई धर्म कबूल करवाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि धन का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। यहां रहने वाले भैया लाल का पुत्र नंदू लाल सरोज ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने लिखा, पश्चिम शरीरा के रहने वाले संतलाल ने उसे सत्संग में बुलाया और कहा कि तुम्हारे घर में बुरी आत्मा है।
छोटे कारोबारियों की मांग जीएसटी की नए सिरे से समीक्षा की जाए….
जिसको वह ठीक करा देंगे। खराब आर्थिक स्थिति देखते हुए उसने एक हजार रुपये का सहयोग भी किया। पीड़ित युवक ने पश्चिम शरीरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस ने संतलाल और रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है। इस प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।