ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी के शौकीनों को भी जोर का झटका….

0

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए हैं। सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी। वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि सोना-चांदी, प्लेटिनम और प्रयोगशाला में तैयार हीरे महंगे होंगे।

क्राफ्ट में आकृति, पोस्टर प्रतियोगिता में सुशांत प्रथम….

देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,750 रुपये है। बीते दिन यह कीमत 52,500 रुपये थी। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का दाम 57,270 रुपये था। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,900 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57,700 रुपये है। चांदी के भाव की बात करें तो एक किलो चांदी का रेट 72,300 रुपये चल रहा है। बीते दिन भी चांदी का दाम यही था।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, देश में 100 ग्राम प्लेटिनम का भाव 2,64,900 रुपये है। उन्होंने कहा कि जिस देश में सोने का भाव 60 हजार तक पहुंच रहा है, वहां पर 20 हजार से ऊपर नगद भुगतान संभव नहीं है। नगद भुगतान की छूट की उम्मीद थी कि बढ़ाई जाएगी लेकिन वह उतनी ही रही। ज्वेलरी सेक्टर के तीन भाग हो गए .कमोडिटी एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले समय में घरेलू बाजार में सोना 58000 से 60000 हजार रुपये तक जा सकता है। फरवरी में सोने की कीमत पीक पर करीब साढ़े 58000 रुपये तक हो सकती है। जबकि चांदी 70 से 72 हजार तक पहुंच सकता है।

शिवपाल के समर्थकों को तोहफा देंगे अखिलेश….

Leave A Reply

Your email address will not be published.