ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

निरोग भारत के लिए करें योगः डा. जाह्नवी

0

पीयू में जी-20 कार्यक्रम के तहत कराया गया योग

जौनपुर। जी-20 कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां स्वस्थ भारत योजना की सफलता के लिए योग कराया गया। विद्यार्थियों को मदन मोहन भट्ट ने योग आसन कराया। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को योग के लिए जागरूक किया और कहा कि विद्यार्थी स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर जी-20 कि नोडल अधिकारी जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि आज कि युवा योग से जुड़े और निरोग भारत बनाने में अपना योगदान दें। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से जी-20 के 20 मनोनीत अम्बेसडरों को भी योग कराया गया।

दवाओं के जलाने से फैली जहरीली गैस…..

इस अवसर पर डा. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि देश कि युवा का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब वह योग को अपने जीवन में उतारें। मन स्वस्थ है तो तन भी स्वस्थ्य होगा। उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हर रोज प्रात: कालीन योगाभ्यास कराया जाता है। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भाग लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बड़े मनोयोग पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न तरह के आसन और प्राणायाम किए। इस मौके पर डॉ गिरधर मिश्रा, डॉ विनय वर्मा, डॉ सुनील कुमार उपस्थित रहें। आयोजन में जी20 एम्बेसडर किशन जयसवाल,ऑंचल सिंह, हर्ष साहू,हिदायत फातिमा,समरजीत सोनकर, विनीत, पवन सोनकर और अन्य अम्बेसडर भी प्रतिभाग किए।

7 लाख तक की कमाई पर टैक्स छूट….

Leave A Reply

Your email address will not be published.