ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दवाओं के जलाने से फैली जहरीली गैस…..

0

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक संदिग्ध गैस फैली और लोग बेहोश होकर गिरने लगे। इस संदिग्ध गैस का असर पास में स्थित एक स्कूल में भी हुआ और वहां भी बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दवाइयों के जलते ही आसपास कोई जहरीली गैस फैलने लगी और लोग बेहोश होने लगे। इस गैस का असर वहां स्थित किंग जार्ज इंटर कॉलेज में भी हुआ और वहां भी एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन बच्चों में चार की हालत गंभीर होने लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए डॉक्टरों लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। तबीयत बिगड़ने पर स्कूल स्टाफ में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रोमा तिवारी का कहना है की स्कूल परिसर में अचानक किसी जहरीली गैस के फैलने से बच्चों और स्टाफ की तबीयत खराब होने लगी थी।

7 लाख तक की कमाई पर टैक्स छूट….

इसके बाद बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही स्कूल बंद करवा दिया गया है। इन बच्चों का इलाज चल रहा है जबकि चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। वही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के पास कबाड़ का काम करने वाले शेखू, शेर अली और बबलू ने कबाड़ का सामान जलाया था। उसमें कई दवाएं भी थीं। उसी के चलते इनकी तबीयत बिगड़ी है।

यूपी के 12 लाख किसान सम्मान निधि से वंचित….

Leave A Reply

Your email address will not be published.