केंद्रीय आम बजट को लेकर बोले सीएम योगी….
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश होने के बाद गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आम बजट से यूपी को सबसे ज्यादा लाभ होगा। आम बजट से हर वर्ग खुश है। यह गांव, गरीब और नौजवान का बजट है। यह एक समावेशी बजट है जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं। इस बजट में हर वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है। इसमें महिला सशक्तीकरण के लिए कई प्रस्ताव है। बजट में विकसित भारत की सोच है। बजट में अगले 25 साल का विजन है।
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, हिन्दू एक था बेवजह की कोशिश बंद कर दें….
साथ ही इसमें किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख नए घर बनाए जाएंगे। यूपी में नए हाईवे बनाने का भी प्रस्ताव है. यह देश ही नहीं यूपी के विकास को भी रफ्तार देगा। अपेक्षाओं को पूरा करने वाला यह बजट है। उन्होंने कहा कि 2 लाख ऐसे कैदी हैं जिनकी सजा पूरी हो गई है, लेकिन जमानत न होने के कारण जेल में बंद हैं. ऐसे कैदियों के लिए सरकार ने हाथ बढ़ाया है।