स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, हिन्दू एक था बेवजह की कोशिश बंद कर दें….
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद लगातार चर्चा में बना हुए हैं। इस बयान के बाद से लगातार सपा नेता के खिलाफ विरोध हो रहा है। सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी लगातार सपा पर हमला बोल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान देने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यर्थ के मुद्दों को उठाकर समाज का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ओबीसी समाज पहले भी हिन्दू ही था आज भी हिन्दू ही है।
दवाओं के जलाने से फैली जहरीली गैस…..
सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने यूपी की छवि को पहले नुकसान पहुंचाया। यहां के युवाओं के लिए पहचान का संकट पैदा किया और लोगों को परेशान होने दिया, वे ही अब खुद परेशान होकर रामचरितमानस को लेकर विवाद कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव के शूद्र वाले सवाल पर भी सीएम योगी ने पलटवार किया। वहीं, विवाद खड़ा करने वालों को आप चौपाइयों का अर्थ क्यों नहीं बताते। इस सवाल के जवाब पर सीएम योगी ने कहा कि जिनको भाषा का पता नहीं है, उनको समझाने की कोशिश करना समय की बर्बादी है।