महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म….
गाजियाबाद : ट्रेनों में प्रसव के मामले अक्सर सुनने में आते हैं। गाजियाबाद में भी चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बताया जा रहा है कि नवजात को समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई। गर्भवती महिला प्रयागराज से दिल्ली जा रही नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रही थी। लेकिन महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात शिशु की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गाजियाबाद महिला अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी संगीता गोयल ने बताया महिला और उसके नवजात बच्चे को जिस समय अस्पताल लाया गया था तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र….
महिला को पुलिस द्वारा उनके अस्पताल पहुचाया गया था. महिला को रेलवे के डॉक्टर ने चेक किया था और अस्पताल भेजा गया था। वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित महिला प्रेमा ने बताया कि वो ट्रेन के जरिये अपने पति संदीप के पास जा रही थी, जहां उसे प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में सफर कर रही एक महिला द्वारा ट्रेन के बाथरूम में उसका प्रसव कराया गया, जिसके बाद उसे कोई इलाज नही मिल सका और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन यहां तक पहुचने के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई।