ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

UP के स्मार्ट सिटी और नगर निगम में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका…..

0

लखनऊ : यदि आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और इंटर्नशिप के मौके की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है। उत्तरप्रदेश के नगरीय निकायों में अब छात्रों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यहां स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी मिशन, पर्यावरण, वेस्ट टू वेल्थ प्रोग्राम और ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज का मौका दिया जाएगा। नगरीय निकाय निदेशालय द्वारा इसे लेकर सभी निकायों को निर्देशित किया गया है कि वह ट्यूलिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए नजदीकी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से समन्वय स्थापित करें। इससे अधिक से अधिक छात्र इस कार्यक्रम से जुड़ सकें। द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप) के अंतर्गत युवाओं को म्युनिशिपल कॉर्पोरेशन, शहरी विकास प्राधिकरणों और नगर पालिकाओं में ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।

VRS लेने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका….

इसके लिए स्टूडेंट को Internship.aicte-india.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं उन्हें नगरीय निकाय में होने वाले कार्यों का व्यावहारिक अनुभव मिलता है। ट्यूलिप प्रोग्राम केंद्रीय आवासन, शहरी कार्य मंत्रालय एवं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम को शहरी विकास मंत्रालय व उसके विभाग क्रियान्वित करते हैं.युवा स्कूल और कॉलेज में सामान्यत: थ्योरी पर जोर देते हैं, लेकिन यहां उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है। उदाहरण के लिए किसी शहर में मास्टर प्लान,इलेक्ट्रिक व्हीकल जोन, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन स्पेस तैयार करना है, ऐसे में स्टूडेंट्स इनोवेशन और आइडिया साझा करते हैं। हितेश वैद्य कहते हैं कि एनआईयूए ट्यूलिप प्रोग्राम के क्रियान्वयन में एक नॉलेज पार्टनर है।

पर्यावरण प्रेमी ने जिंदगी के 33 साल खपाकर खड़ा कर दिया जंगल….

संस्थान द्वारा स्मार्ट सिटी के 75 प्रोजेक्ट तय किए गए हैं, जिनमें यंग ग्रेजुएट्स को शामिल किया जाता है। ये स्टूडेंट देखते हैं कि उन्हें दिए गए प्रोजेक्ट अपने उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं या नहीं। इस नेटवर्क में 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी स्टूडेंट शामिल हो सकता है। https://niua.in/c-cube/climate-practitioners-india-network पर स्टूडेंट रजिस्ट कर इस प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। यह नेटवर्क युवाओं को सर्कुलर इकोनॉमी, अक्षय ऊर्जा, जैव विविधता, आपदा प्रबंधन, क्लाइमेट एक्शन प्लान, एनर्जी स्टोरेज, एयर पॉल्यूशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र में काम करने का अवसर देता है।

रामचरितमानस की प्रतियां जलाये जाने पर अब सामने आया जया किशोरी का जवाब….

Leave A Reply

Your email address will not be published.