रामचरितमानस की प्रतियां जलाये जाने पर अब सामने आया जया किशोरी का जवाब….
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथियों के द्वारा सनातन धर्म के विरोध में हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई थी।इससे पहले मौर्य ने रामचरितमानस और तुलसीदास पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। देशभर के हिन्दुओ में स्वामी के इस कदम की जमकर भर्त्सना हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि अयोध्या के एक संत ने उनका सिर कलम करने तक की धमकी दे डाली थी। देश के धर्मनिरपेक्ष गुट ने भी स्वामी के इस कदम की निंदा करते हुए इसे समाज को विभाजित करने और आपसी वैमनस्य पैदा करने वाला बताया था। हालांकि कार्रवाई के दबाव के बीच अब स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
बोर्ड परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने जारी किए दिशा निर्देश….
मध्य प्रदेश के नागदा शहर में जया किशोरी की भागवत कथा का आयोजन बुधवार से हो रहा है। इसके ठीक एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। जया किशोरी ने इसके लिए रामचरितमानस की चौपाई का सहारा लिया है।बता दे की नागदा में हिन्दू सनातन जागृत मंच की तरफ से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लाखों लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका आयोजन स्थानीय भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया की देखरेख में हो रहा है।