बिहार में ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान….
बिहार में कई जगहों पर बिजली उपभोक्ता ज्यादा बिल आने से परेशान हैं। अब सरकार इस मामले की जांच कराएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस मसले को गंभीरता से लिया है और दो टूक कहा कि कहीं भी इस तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसकी पूरे बिहार में जांच की जाएगी। समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने कहा कि हम घूम रहे हैं तो बहुत सारी जानकारी मिल रही है। लोगों का कहना है कि वह जितनी बिजली उपयोग करते हैं उससे ज्यादा बिजली बिल दिया जा रहा है।
कृषि विभाग में 3446 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका….
सीएम ने कहा कि यह गलत है और बर्दाश्त करने लायक नहीं है। यात्रा के दौरान शिकायत मिलने के बाद हमने सभी जिलों के जिला अधिकारी और मुख्य सचिव से लेकर एक-एक अधिकारी को कह दिया है कि, इसका जल्द से जल्द समाधान करें। उपभोक्ता जितनी बिजली का इस्तेमाल करते हैं उससे ज्यादा का उन्हें बिजली बिल मिल रहा है। इसके बाद सीएम का जनता दरबार हो या फिर हाल में चल रही समाधान यात्रा हर जगह लोग सीएम नीतीश कुमार से इसकी शिकायत कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत मिलने के बाद सीएम ने अब इस पुरे मामले को लेकर मुख्य सचिव को अपने तरीके से जांच करवाने का निर्देश दिया है।
UP के स्मार्ट सिटी और नगर निगम में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका…..