शूद्र विवाद से लेकर पीएम पद की दावेदारी पर सीएम योगी ने दिया जवाब….
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों, माफिया, भ्रष्टाचारियों और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ अपनी कठोर छवि को लेकर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया।
एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा गया कि जैसे अटल-आडवाणी के युग में अटल बिहारी बाजपेयी नरम चेहरा, लालकृष्ण आडवाणी गरम चेहरा माने जाते थे। अब धीरे-धीरे पीएम मोदी एक सॉफ्ट इमेज और सीएम योगी की बीजेपी का सबसे हार्ड इमेज के तौर पर देखा जा रहा है।
बिहार में ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ता परेशान….
जब सोच और काम में अंतर होता है तो जनता का भरोसा हासिल नहीं किया जा सकता। पिछले छह वर्षों में ये सब कुछ देखने को मिलेगा. जैसा मठ में वो दिखते हैं, वैसा ही सार्वजनिक मंच, ऑफिस से घर में। ईश्वर ने उनको उतना ही सामर्थ्य दिया है. मैं पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने में भरोसा रखता हूं। आरोप प्रत्यारोप सार्जवनिक जीवन मे लगते रहे हैं। परिणाम आएंगे तो सबके मुंह बंद के बंद रहेंगे।सोशल मीडिया पर मेरी कोई टीम नहीं है। उन्होंने कहा, कुल 23 लाख करोड़ रुपये की यूपी की जीडीपी है। छह वर्षो में यह 12 लाख करोड़ से दोगुनी हो गई है। औद्योगिक विकास की कुछ शर्तें हैं- सुरक्षा, कानून का राज, उसकी गारंटी यूपी देता है। कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, राज्यों और जिलों को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे हाईवे और एयरपोर्ट का पूरा जाल है। यूपी 14वें स्थान से 7वें स्थान पर निवेश के मामले में पहुंच गया है।